IPL 2019: ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्मिथ ने की 17 साल के इस भारतीय खिलाड़ी की तारीफजयपुर, पीटीआइ। राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने 17 साल के रियान प्रयाग की जमकर तारीफ की। असम के लिए खेलने वाले रियान का यह पहला आइपीएल (IPL) है। रियान ने कप्तान स्मिथ के साथ मिलकर 70 रन की साझेदारी की, जिसके बदौलत राजस्थान ने मुंबई इंडियंस (MI) को पांच विकेट से हरा दिया।प्रयाग के साथ बल्लेबाजी करने के बाद कप्तान स्मिथ ने कहा, ' रियान ने शांत दिमाग से क्रिकेट खेला, वह शांत और गंभीर खिलाड़ी हैं। पिछले मैच में भी उसने ऐसी ही बल्लेबाजी की थी। वह एक मेहनती और हिम्मती खिलाड़ी है। वह आया और पूरी आजादी के साथ खेला। उसने सही गेंद देखी और उसे हिट किया, वह बस खेलता ही चला गया।'भारत के इस उभरते हुए खिलाड़ी की तारीफ करते हुए स्मिथ ने कहा, 'मुझे लगता है कि उसके पास बतौर गेंदबाज और बल्लेबाज बेहतरीन स्किल है। उसने चेन्नई के खिलाफ भी बढ़िया गेंदबाजी की और आज भी। प्रयाग बहुत जल्दी सीखता है और उसके अंदर अच्छे खिलाड़ियों वाले लक्षण हैं। इस खिलाड़ी का भविष्य शानदार है।'मुंबई के खिलाफ रेयान प्रयाग ने 29 गेंद में शानदार 43 रन बनाए। इसके अलावा अपनी गेंदबाजी से भी सबको प्रभावित किया। रेयान असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 2018 अंडर 19 विश्व कप के टीम के सदस्य भी रह चुके हैं।बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-12 के 36वें मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। इस सत्र में राजस्थान की यह तीसरी जीत है। यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले स्टीवन स्मिथ को इस मैच में कप्तानी मिली और उन्होंने नाबाद 59 रन की पारी खेली।Posted By: Rajat Singh
Source: Dainik Jagran April 21, 2019 10:30 UTC