ICC world cup 2019: इंग्लैंड की परिस्थितियों से खुश नहीं हैं पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा - News Summed Up

ICC world cup 2019: इंग्लैंड की परिस्थितियों से खुश नहीं हैं पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा


नई दिल्ली, आइएएनएस। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा विश्व कप में उपयोग की जा रहीं पिचों की विविधता से खुश नहीं हैं। इस विश्व कप में बारिश ने भी खलल डाली है और विकेट में बदलाव का यह भी एक कारण हो सकता है। बारिश की वजह से कई मैच रद भी हुए जिसमें भारत और न्यूजीलैंड का भी मुकाबला शामिल है। संगाकारा ने कहा कि ऐसे बड़े टूर्नामेंट में एकसमान विकेट की जरूरत होती है और दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो पाया है। टीमों को इसके अनुकूल होना पड़ेगा, लेकिन कुछ टीमों को इस चीज को लेकर जा बातें हो रही हैं, उसे समझा जा सकता है।संगकारा ने कहा कि श्रीलंका में पूरे मैदान पर ढकने का चलन है, लेकिन यहां ऐसा नहीं है। इसके लिए बहुत लोगों की आवश्यकता होती है, लेकिन हमारे लिए यह एक कला की तरह है और इससे हमें मानसून में होने वाली बारिश से क्रिकेट को बचाने में मदद मिलती है। 41 वर्षीय संगकारा ने ड्रेनेज सिस्टम को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह जाहिर है कि विभिन्न मैदानों का ड्रेनेज अलग है। ब्रिस्टल में हमने देखा कि धूप खिली हुई थी, लेकिन मैदान गीला होने के कारण मैच नहीं हो पाया, जबकि साउथैंप्टन में सप्ताह भर बारिश होने के बाद भी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया।संगकारा ने भारत के चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर कहा कि भारत के लिए धवन का चोटिल होना बड़ा झटका है। बड़े टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड दमदार है। इस विश्व कप में उनकी शानदार शुरुआत हुई है और रोहित शर्मा के साथ उनकी साझेदारी ही वो आधार रही है जिस पर भारत ने अपनी शानदार जीत दर्ज की है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sanjay Savern


Source: Dainik Jagran June 16, 2019 15:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */