वेडिंग / राजीव सेन के साथ गोआ में हिंदू रीति से हो रही चारू की शादी, हल्दी की रस्म के फोटो वायरल - News Summed Up

वेडिंग / राजीव सेन के साथ गोआ में हिंदू रीति से हो रही चारू की शादी, हल्दी की रस्म के फोटो वायरल


Dainik Bhaskar Jun 16, 2019, 08:36 PM ISTटीवी डेस्क. विक्रम बेताल की रहस्य गाथा टीवी शो की एक्ट्रेस चारू असोपा, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। शादी से पहले दोनों की हल्दी की रस्म हुई। जिसके फोटो और वीडियो राजीव और चारू की बहन चिंतन असोपा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए। गौरतलब है कि शादी 16 जून को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हो रही है। इसके पहले दोनों कोर्ट मैरिज कर चुके हैं।राजीव संग मस्ती करती दिखीं चारू : हल्दी के वीडियो में चारू राजीव के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। वहीं कलीरे की रस्म में भी उन्हें बेहद खुश देखा जा सकता है। राजीव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बरात निकलने के बाद कुछ वीडियो शेयर किए हैं।शुक्रवार से शुरू हुईं रस्में : दोनों ही परिवार गोवा पहुंचने के बाद रस्मों में जुट गए थे। जहां शुक्रवार को सगाई के साथ रस्मों की शुरुआत हुई। राजीव और चारू ने कुछ वीडियोज शेयर किए थे। जिनमें होटल के अंदर चारू के फैमिली मेंबर्स गोवा के म्यूजिक पर डांस करते नजर आ रहे हैं। तो कुछ में चारू मेहंदी लगवाती दिख रही हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 16, 2019 14:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */