वर्ल्ड कप 2019 का सातवां मैच अफगानिस्तान vs श्रीलंका 4 जून (मंगलवार) को खेला जाएगा।कहां खेला जाएगा अफगानिस्तान vs श्रीलंका विश्व कप 2019 का सातवां मैच? 7वां मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा।श्रीलंका के समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे होगा अफगानिस्तान vs श्रीलंका विश्व कप 2019 के सातवें मैच का लाइव प्रसारण ? सातवें मैच का लाइव प्रसारण श्रीलंका के समय के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगा। वहीं भारत में भी मैच 3 बजे ही शुरू होगा।भारत में कहां देख सकते हैं अफगानिस्तान vs श्रीलंका विश्व कप 2019 का सातवां मैच? सातवें मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।भारत में कहां देखें अफगानिस्तान vs श्रीलंका विश्व कप 2019 के सातवें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग ? सातवें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।इसके अलावा आप लाइव अप्डेस्ट और मैच से जुड़ी रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।जल्द शुरू होने जा रहा है क्रिकेट क्विज कांटेस्ट जागरण एप्प पर। रोज जीत सकते है स्मार्ट फोन। आज से ही प्रैक्टिस शुरू करें। डाउनलोड करें जागरण एप्प।Andrioid फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।Iphone पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Ruhee Parvez
Source: Dainik Jagran June 03, 2019 18:22 UTC