जयपुर / महिला अफसर की वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान चली आपत्तिजनक वीडियो, कार्रवाई के निर्देश - News Summed Up

जयपुर / महिला अफसर की वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान चली आपत्तिजनक वीडियो, कार्रवाई के निर्देश


Dainik Bhaskar Jun 03, 2019, 11:41 PM ISTखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में हुई घटना, अफसराें ने जताई नाराजगीएनआईसी ने शुरू की प्रकरण की तफ्तीश, दाेषी काैन जांच का विषयजयपुर. सचिवालय में साेमवार दाेपहर काे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वीडियाे कॉन्फ्रेंस के दाैरान आपत्तिजनक वीडियो क्लिप चल गई। विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा उस दाैरान रसद अधिकारियाें से विभिन्न याेजनाओं पर बात कर रहीं थी। ऐसी घटना हाेेते ही सभी जिलाें के अफसर हक्के-बक्के रह गए।विभाग की तरफ से सुबह 11 बजे से दाेपहर 1 बजे तक कॉन्फ्रेंस का समय लिया गया था और यह घटना 12 बजे बाद हुई। हालांकि, ये घटना कुछ पलाें की थी और उस दाैरान ही तकनीकी कर्मी की मदद से आपत्तिजनक साइट बंद कराई गई। सचिव सहित काॅन्फ्रेंस में माैजूद सभी ने एनआईसी अफसराें और वहां माैजूद लाेगाें पर कड़ी नाराजगी जताई। घटना के बाद मुग्धा सिन्हा ने एनआईसी अफसराें काे इस प्रकरण के दाेषी लाेगाें पर कार्रवाई के निर्देश दिए।मामले में एनआईसी के सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर नरेश गुप्ता ने कहा कि आपत्तिजनक वीडियो खुलने की जांच शुरू कर दी है। दाेषी काैन है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हाेगा। उन्हाेंने दावा किया कि आपत्ति जनक वेबसाइट खुलकर पाेप-अप का ऑप्शन आया था। वीडियाे नहीं खुला था। देशभर में एनआईसी वर्किंग कर रही है। दिल्ली से भी सर्वर जुड़ा है। कमी वहां से भी रह सकती है।


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2019 18:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */