ICC World Cup 2019 Ind vs Pak: इन दो कारणों से भारत को नहीं हरा सकता पाकिस्तान! - News Summed Up

ICC World Cup 2019 Ind vs Pak: इन दो कारणों से भारत को नहीं हरा सकता पाकिस्तान!


ICC World Cup 2019 Ind vs Pak: इन दो कारणों से भारत को नहीं हरा सकता पाकिस्तान! नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019 Ind vs Pak: विश्व कप का सबसे हाईवोल्टेज मैच 16 जून को खेला जाएगा, जब भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड पर होगा। इस मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस को ब्रेसबी से है। इससे पहले इंडिया और पाकिस्तान 6बार विश्व कप में आपस में भिड़ चुके हैं। पाकिस्तान को अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है। इस बार पाकिस्तानी टीम को उम्मीद है कि वह भारत को हरा देगी। उनके गेंदबाज बेहतरीन बॉलिंग कर रहे है, लेकिन जीत फिर भी मुश्किल नजर आ रही है। उसका कारण हम आपको बताएंगे...ICC World Cup 2019 Ind vs Pak: हाईवोल्टेज मैच से पहले PCB चीफ का बड़ा बयान, कहा- भारत से मैच खेलने के लिए नहीं मांगेंगे भीखपाक गेंदबाजों की हालत हो जाती है खराबपहला कारण है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत खस्ती हो जाती है। भारतीय बल्लेबाज उनकी जमकर धुलाई करते हैं। ये बात है हम नहीं कह रहे, यह बात आंकड़े कह रहे हैं। भारत के खिलाफ पाक गेंदबाजों की इकोनॉमी और औसत दोनों ही खराब हो जाते है। अभी पाकिस्तान टीम में तीनों प्रमुख गेंदबाजों का हैं। उसमें सबसे सफल मोहम्मद आमिर का वनडे इकोनॉमी रेट 4.78 है, जो भारत के खिलाफ बढ़कर 4.98 पहुंच जाता है। वहीं, औसत 29.91 से बढ़कर 42.80 पहुंच जाता है। कुछ ऐसा ही हाल वहाब रियाज और हसन अली का भी है। वहाब की इकोनॉमी 5.67 की है, जो भारत के खिलाफ करीब 8 का हो जाता है। वहीं, हसन अली का औसत 28.35 से बढ़कर 43.50 तक पहुंच जाता है।भारतीय बल्लेबाज आ जाते हैं फॉर्म मेंदूसरा का कारण है कि भारत के बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में आ जाते हैं। भारतीय खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ जाता है। कप्तान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 92.93 से बढ़कर 93.29 पहुंच जाता है। वहीं, महेंद्र सिंह धौनी का स्ट्राइक रेट 87.63 से बढ़कर 90.51 पहुंच जाता है। सबसे खतरानक हार्दिक पंड्या साबित होते हैं। उनका स्ट्राइक रेट 120 से बढ़कर करीब 200 पहुंच जाता है। वहीं, हार्दिक का औसत भी 30 से बढ़कर 96 पहुंच जाती है।इसके अलावा आप वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कॉन्टेस्ट जागरण ऐप पर। रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप।Andrioid फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।Iphone पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rajat Singh


Source: Dainik Jagran June 14, 2019 11:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */