हाइलाइट्स मोहम्मद शमी ने इंदौर टेस्ट मैच में झटके थे कुल 7 विकेट, जीत में निभाई अहम भूमिकामयंक बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं, फिलहाल नाम हैं 691 रेटिंग अंकतेज गेंदबाज इशांत शर्मा (20वां) और उमेश यादव (22वां) ने एक-एक स्थान का सुधार कियाभारत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर अपनी बढ़त और मजबूत कर लीइंदौर टेस्ट: भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से दी मातबांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत की पारी और 130 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रविवार को अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया। पहली पारी में 27 रन देकर 3 और दूसरी पारी में 31 रन देकर 4 विकेट लेने वाले शमी (मैच में कुल 7 विकेट) आठ स्थान का सुधार करते हुए सातवें पायदान पर पहुंच गए। उनके नाम 790 रेटिंग अंक है जो किसी भारतीय तेज गेंदबाज के लिए टेस्ट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ है।भारतीय टेस्ट इतिहास में इस मामले में कपिल देव (877 अंक) और जसप्रीत बुमराह (832 अंक) क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 243 रन की पारी खेल मैन ऑफ द मैच रहे 28 साल के मयंक बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं। करियर के शुरुआती आठ टेस्ट में 858 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज के नाम 691 रेटिंग अंक हैं।शुरुआती आठ टेस्ट में सिर्फ सात बल्लेबाजों ने मयंक से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें दिग्गज डॉन ब्रैडमैन (1210), एवर्टन वीक्स (968), सुनील गावसकर (938), मार्क टेलर (906), जॉर्ज हेडली (904), फ्रैंक वारेल (890) और हर्बर्ट सटक्लिफ (872) शामिल हैं।भारत के चार बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं जिनमें कप्तान विराट कोहली दूसरे, चेतेश्वर पुजारा चौथे, अजिक्य रहाणे पांचवें और रोहित शर्मा 10वें नंबर पर शामिल हैं। हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में चार स्थान की सुधार के साथ संयुक्त रूप से 35वें स्थान पर पहुंच गए। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (20वां) और उमेश यादव (22वां) ने रैंकिंग में एक-एक स्थान का सुधार किया है।ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी टॉप-10 में शामिल हैं जबकि वह हरफनमौल खिलाड़ियों मे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश की ओर से 43 और 64 रन की पारी खेलने वाले मुशफिकुर रहीम पांच स्थानों की सुधार के साथ 30वें स्थान पर पहुंच गए। लिटन दास 92वें से 86वें पायदान पर पहुंच गए। गेंदबाजों में चार विकेट लेने वाले अबु जायेद 18 स्थानों की सुधार के साथ 62वें पायदान पर है। इस बीच भारत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। टीम के नाम अब 300 अंक है जबकि श्रीलंका और न्यू जीलैंड 60-60 अंके साथ दूसरे पायदान पर हैं।
Source: Navbharat Times November 17, 2019 09:33 UTC