सांकेतिक तस्वीरमानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2020 कॉमनवेल्थ मास्टर्स स्कॉलरशिप इन यूनाइटेड किंडगम के आवेदन की डेट बढ़ा दी है। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 15 दिसंबर, 2019 कर दिया गया है। स्कॉलरशिप कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन, यूके द्वारा दी जाती है।यह स्कॉलरशिप एक साल का मास्टर डिग्री कोर्स करने के लिए दी जाती है। कोर्स की शुरुआत सितंबर/अक्टूबर 2020 में होगी। जिन कैंडिडेट्स को ऐकडेमिक ईयर 2019-20/2020-21 के लिए ऐडमिशन का ऑफर है, वह 2020 कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप यूके के लिए आवेदन कर सकते हैं।* विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी* स्वास्थ्य प्रणाली और क्षमता को मजबूत करना* वैश्विक समृद्धि को बढ़ावा देना* वैश्विक शांति, सुरक्षा और शासन को मजबूत करना* संकट के प्रति संयम और प्रतिक्रिया के मजबूत प्रयास करना* पहुंच, समावेश और अवसरइच्छुक और पात्र अभ्यर्थी साक्षत के पोर्टल proposal.sakshat.ac.in/scholarship पर सारी डीटेल्स देख सकते हैं और इसी पोर्टल पर आवेदन भी कर सकते हैं।स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय आवेदकों को करीब 500 शब्दों में एक पर्सनल स्टेटमेंट अपलोड करना होगा। उसमें संक्षेप में अपनी उस निजी घटना के बारे में बताना होगा जिसकी वजह से वह अपने देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित हुए। आवेदक को यह भी बताना होगा कि वह देश को कैसे लाभ पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा स्कॉलरशिप के दौरान उद्देश्य और स्कॉलरशिप मिलने के पांच सालों बाद का करियर प्लान भी पेश करना होगा।
Source: Navbharat Times November 17, 2019 09:22 UTC