ICC T20 Ranking: टॉप 5 से बाहर हुआ भारतीय, टॉप-10 में जगह नहीं बना सके 4 देशों के बल्लेबाजRizwan Noor Khanआईसीसी ने टी20 बल्लेबाजों की अपडेटेड रैंकिंग जारी कर दी है। टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में लंबे समय तक नंबर दो पर रहे केएल राहुल को लगातार रैंकिंग में नुकसान हो रहा है। वह अब टॉप 5 से भी बाहर हो गए हैं। पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। इंग्लैंड के डेविड मलान नंबर वन पर बने हुए हैं। टॉप 10 में दो भारतीय बल्लेबाजों ने जगह बरकरार रखी है। वहीं, 4 दिग्गज टीमों के बल्लेबाज टॉप-10 में भी जगह नहीं बना सके हैं।कई महीनों से नंबर वन हैं डेविड मलानआईसीसी ने टी20 बल्लेबाजों की अपडेटेड रैंकिंग जारी करते हुए टॉप 10 बल्लेबाजों की रेटिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान सर्वाधिक अंकों के साथ नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। मलान पिछले कई महीनों से नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच एक स्थान की छलांग के साथ दूसरा स्थान हथिया लिया है।नंबर दो से सातवें नंबर पर पहुंचे केएल राहुलटॉप 10 बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बने हुए हैं। कुछ महीने पहले तक केएल राहुल नंबर दो पोजीशन पर थे, लेकिन उनकी रैंकिंग में लगातार गिरावट आई है। केएल राहुल वर्तमान रैंकिंग में सातवें नंबर पर हैं। वहीं, विराट कोहली रैंकिंग में पांचवें नंबर पर बने हुए हैं।पाकिस्तानी बल्लेबाज की टॉप 10 में एंट्रीपाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने रैंकिंग में जबरदस्त छलांग मारी है। अब तक टॉप 10 से बाहर रहे रिजवान 5 स्थान की छलांग मारते हुए 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह दूसरे नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।4 देशों के एक भी बल्लेबाज को जगह नहींटॉप 10 बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज, बांग्लोदश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को जगह नहीं मिली है। रैकिंग में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैवन कॉनवे हैं। छठे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के रासे वान डरदसें, ग्लेन मैक्सवेल आठवें और न्यूजीलैंड के मार्टिल गुप्टिल नवें नंबर पर काबिज हैं।…NextPakistan star @iMRizwanPak storms into the top 🔟 of the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings for batting 👏 Full list: https://t.co/EdMBsm6zwM pic.twitter.com/XPZukYrIVT — ICC (@ICC) April 28, 2021ये भी पढ़ें : IPL में 10 अंक पाने वाली पहली टीम बनी आरसीबीIPL Tally: बाउंड्री जड़ने में सबसे आगे DC का बल्लेबाजIPL : रैना, धोनी, कोहली और गिलक्रिस्ट के नाम खास रिकॉर्ड3 महीने में 15 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, सचिन भी शामिलआईपीएल में कब कौन सा मैच किसके साथ होगा, देखें फुल शिड्यूल
Source: Dainik Jagran April 28, 2021 13:52 UTC