Hyundai Venue vs Mahindra XUV300: इंजन और डायमेंशन में कौन है दमदार - News Summed Up

Hyundai Venue vs Mahindra XUV300: इंजन और डायमेंशन में कौन है दमदार


Hyundai Venue vs Mahindra XUV300: इंजन और डायमेंशन में कौन है दमदारनई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai Venue भारतीय बाजार में 21 मई को लॉन्च होने जा रही है और इसका मुकाबला Maruti Brezza, Ford EcoSport, Tata Nexon और Mahindra XUV300 से है। इस सेगमेंट में Mahindra XUV300 नई प्लेयर है जिस वजह से हम Hyundai Venue की तुलना अब इसी सबकॉम्पैक्स एसयूवी से करने जा रहे हैं। इन दोनों एसयूवी की तुलना हम डायमेंशन और इंजन स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर एक दूसरे से कर रहे हैं।डायमेंशनये दोनों ही कॉम्पैक्ट एसयूवी लंबाई में 4 मीटर से कम हैं। दोनों ही कारों को 3.95 मीटर पर मापा गया है लेकिन XUV300 का व्हीलबेस Venue से करीब 100mm ज्यादा ((2.6m Vs 2.50m) है। यह अतिरिक्त लंबाई लेग रूम के मामले में ज्यादा अच्छी है। XUV300 1.81 मीटर चौड़ी और 1.62 मीटर लंबी है, जबकि Venue 1.77 मीटर चौड़ी और 1.59 मीटर लंबी है।Mahindra XUV का Amazon पर कवर खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...इंजन स्पेसिफिकेशन्सVenue में तीन इंजन विकल्प - दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन में 1.2 लीटर यूनिट दी जाएगी। इसके अलावा पहली बार कंपनी 1.0 लीटर गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन यूनिट भी देगी। पहले वाला इंजन Grand i10 और Elite i20 में दिया जाता है जो 81bhp/114Nm का आउटपुट देता है। वहीं, GDI यूनिट 118bhp/171Nm का आउटपुट देता है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एक 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी है। डीजल इंजन 1.4 लीटर यूनिट के साथ आता है जो कि Creta मॉडल्स और Elite i20 में दिया गया है। यह इंजन 89bhp/219Nm का आउटपुट देने के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।XUV300 में 1 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल मोटर 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ आती है जो 110bhp/200Nm का आउटपुट देती है। वहीं, डीजल इंजन 1.5 लीटर यूनिट के साथ आती है जो 115bhp/330Nm का आउटपुट देती है। 6-स्पीड मैनुअल दोनों में सामान्य दिया गया है और इस साल के अंत तक XUV300 में Mahindra ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) भी दे सकती है।यह भी पढ़ें:Hyundai Santro खरीदने का सबसे बेहतर मौका, 31,000 रुपये तक का मिल रहा है डिस्काउंटHero Xtreme 200S और TVS Apache RTR 160 4V में कौन है सबसे दमदार बाइक? लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Ankit Dubey


Source: Dainik Jagran May 09, 2019 05:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */