Horoscope Today (आज का राशिफल) 7 अप्रैल मंगलवार को चंद्रमा का संचार दिन रात कन्या राशि में होगा जबकि आज ही बुध भी सूर्य के संग आकर मीन राशि में मिल रहे हैं। सूर्य बुध का मिलन बुधादित्य योग बनाएगा। ग्रहों की इस स्थिति से आज का दिन आपका कैसा गुजरेगा जानिए सद्गुरु स्वामी आनंदजी से…आज आपके प्रतिद्वंदी पीठ पीछे आपकी छवि खराब करने का प्रयास करेंगे। जीवनसाथी से मन-मुटाव हो सकता है, एक-दूसरे को कड़वे बोल कह सकते हैं जिससे मूड खराब होगा। करियर में सहयोगियों से फोन पर कहा-सुनी होने की आशंका, संयम से काम लें। दोपहर के बाद तनाव कम होगा। सेहत का ध्यान रखें।
Source: Navbharat Times April 06, 2020 23:03 UTC