Himachal chandigarh News In Hindi : Order of investigation against four including former CBI special director Rakesh Asthana, former DGP Luthra - News Summed Up

Himachal chandigarh News In Hindi : Order of investigation against four including former CBI special director Rakesh Asthana, former DGP Luthra


चंडीगढ़ के डाॅक्टर की शिकायत पर सीबीआई ने यूटी एडवाइजर को जांच के लिए पत्र लिखा, विजिलेंस ने शिकायत दर्ज कीआरोपियों में डीएसपी सतीश कुमार और एक इंस्पेक्टर भी शामिल, सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगाDainik Bhaskar Jan 02, 2020, 01:26 PM ISTचंडीगढ़ (संजीव महाजन). विवादों में घिरे रहे सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के इशारे पर चंडीगढ़ के एक डॉक्टर से 50 लाख रुपए ऐंठने का प्रयास किया गया। डॉक्टर की शिकायत पर अस्थाना, चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी तेजिंदर सिंह लूथरा, दिल्ली वापस जा चुके डीएसपी सतीश कुमार और इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए सीबीआई दिल्ली ने ही यूटी के चीफ विजिलेंस अफसर यानी एडवाइजर मनोज परिदा को लिखा- सारा मामला चंडीगढ़ का है। वहीं पर अफसरों ने पावर का मिसयूज किया है। इसलिए यूटी विजिलेंस ही इसकी जांच करे।यूटी विजिलेंस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर शिकायतकर्ता डॉक्टर मोहित से पूछा था कि अगर वे शिकायत पर कायम हैं, तो ही आगे जांच होगी। डॉक्टर की हामी के बाद ही आगामी कार्रवाई की गई है। राकेश अस्थाना इन दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में तैनात हैं,जबकि तेजिंदर लूथरा दिल्ली पुलिस में।डरा, धमकाकर विदेशी मरीज को दिलवाने चाहे पैसेमामला सेक्टर-21 चंडीगढ़ निवासी डाॅक्टर मोहित दीवान का है। उनका आरोप है कि आईपीएस राकेश अस्थाना के इशारे पर तत्कालीन डीजीपी लूथरा ने उनसे 50 लाख रुपए उनकी विदेशी पेशेंट को दिलवाने चाहे। इसके लिए डीएसपी सतीश कुमार औरर तत्कालीन एसएचओ अश्वनी कुमार ने हर संभव प्रयास किया। उन्हें परेशान किया। कभी घर पर पुलिस भेजी गई, तो कभी उन्हें पुलिस हेडक्वार्टर ले जाकर डीजीपी के कमरे में धमकाया गया।डॉक्टर दीवान ने सितंबर 2019 में सीबीआई डायरेक्टर को शिकायत दी थी। सीबीआई ने जांच की तो सामने आया कि डॉक्टर ने कोई पैसा नहीं दिया, सीधा पुलिस के खिलाफ कोर्ट चले गए। इसलिए शिकायत से लग रहा है कि इसमें पावर का मिसयूज कर डॉक्टर को परेशान किया गया। इसलिए इस शिकायत को चंडीगढ़ विजिलेंस देखे। मामले में बड़े अफसर शामिल हैं। इसलिए सीबीआई ने सीधा एडवाइजर मनोज परिदा को जांच के लिए कहा है। आदेश के बाद विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है। पहले शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद जिन अफसरों पर आरोप लगे हैं। उन्हें जांच में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।विवादों में रहे हैं राकेश अस्थानासीबीआई में दूसरे नंबर पर तैनात रह चुके पूर्व स्पेशल डॉयरेक्टर राकेश अस्थाना पहले भी विवादों में रहे हैं। पहले वह सीबीआई के डॉयरेक्टर आलोक कुमार से चले तनाव को लेकर विवादों में रहे। इसके बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ ही करप्शन एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था। बाद में सरकार ने अफसरों का तबादला कर दिया तो मामला कुछ शांत हुआ।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2020 23:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...