Himachal Weather Update: हिमाचल में फिर बदलेगी मौसम की रंगत, इन जिलों में आंधी-बारिश और बर्फबारी का अलर्ट - News Summed Up

Himachal Weather Update: हिमाचल में फिर बदलेगी मौसम की रंगत, इन जिलों में आंधी-बारिश और बर्फबारी का अलर्ट


शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम की रंगत बदल सकती है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में सोमवार को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा। इसके चलते लाहौल स्पीति को छोड़ बाकी जिलों में आंधी और ओलावृष्टि के साथ भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज आंधी चलने की आशंका है। इस दौरान संचार यातायात और विद्युत सेवाओं के प्रभावित होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक इसका प्रभाव रहेगा। इसके कारण प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि अन्य क्षेत्रों में ओलावृष्टि व वर्षा की संभावना है।रविवार को कैसा रहा मौसमबता दें कि रविवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर मौसम के साफ रहने और कुछ स्थानों पर बादलों के छाने के बावजूद अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान में सबसे अधिक वृद्धि लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी में देखने को मिली। यहां पारा चार डिग्री तक ऊपर गया।वहीं, कुल्लू के भुंतर में 3.2 डिग्री की वृद्धि देखी गई। जबकि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री का अंतर आया है। धूप के खिलने से सोलन और सुंदरगनर से ज्यादा गर्म इन दिनों शिमला की रातें दर्ज की जा रही हैं।प्रदेश में तापमान की स्थितिस्थान न्यूनतम अधिकतमशिमला 13.3 22.8सुंदरनगर 12.1 31.0भुंतर 11.0 30.4कल्पा 4.5 20.7धर्मशाला 14.2 28.0ऊना 18.6 33.4नाहन 20.1 29.8केलंग 3.6 16.5सोलन 12.4 27.5


Source: Dainik Jagran May 29, 2023 00:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...