शादी के 3 महीने बाद ही स्वरा भास्कर के जिंदगी में आयी एक सौतन,रो-रो कर एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल - News Summed Up

शादी के 3 महीने बाद ही स्वरा भास्कर के जिंदगी में आयी एक सौतन,रो-रो कर एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल


आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने अपनी शादी का ऐलान जब किया तो सभी लोग चौक गए थे क्योंकि किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि स्वरा भास्कर अचानक से शादी कर लेंगी. शादी के 3 महीने बाद ही स्वरा भास्कर के जिंदगी में आयी एक सौतन,रो-रो कर एक्ट्रेस का हुआ बुरा हालAlso Read:Bollywood:कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाली की पत्नी है चाय से भी ज्यादा हॉट, ग्लैमरस अंदाज से देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मातस्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के संग शादी रचाई और सात जन्मों का रिश्ता जोड़ लिया. अब स्वरा भास्कर ने खुलासा किया है कि उनकी एक सौतन भी है और स्वरा ने फोटो शेयर कर पति के ओरिजिनल स्पाउस से फैंस को मिलवाया है. शादी के 3 महीने बाद ही स्वरा भास्कर के जिंदगी में आयी एक सौतन,रो-रो कर एक्ट्रेस का हुआ बुरा हालअरे आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्वरा भास्कर की सौतन कोई लड़की नहीं है बल्कि उनके पति का बेस्ट फ्रेंड है. स्वरा भास्कर ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे दोस्त कॉमरेड और पद के असली पत्नी हरीश कमर.


Source: Dainik Bhaskar May 29, 2023 00:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */