Haryana News In Hindi : Pollution at hazardous level, in 4 districts, including Rohtak-Jind - News Summed Up

Haryana News In Hindi : Pollution at hazardous level, in 4 districts, including Rohtak-Jind


करीब 14 जिलों में एक्यूआई अब भी 200 से ऊपर, सिरसा-पंचकूला में स्थिति सामान्यतेज हवा भी ज्यादा कम नहीं कर पाई प्रदूषण स्तरDainik Bhaskar Nov 17, 2019, 04:38 AM ISTचंडीगढ़. हरियाणा में 27 अक्टूबर के बाद से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। कभी-कभी स्थिति सामान्य होती है, लेकिन फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। शनिवार को हवा की गति में कुछ तेजी आने के बावजूद भी प्रदूषण का स्तर प्रदेश के अधिकांश जिलाें में सामान्य से अधिक रहा। सिरसा जिले में स्थिति सामान्य रही, जबकि अम्बाला और पंचकूला में भी स्थिति में काफी सुधार आ गया है।इनके अलावा रोहतक, जींद, फरीदाबाद और गुड़गांव की स्थिति में पूरी तरह से सुधार नहीं हो पाया है। यहां अभी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। इधर, रोहतक में शनिवार को सुबह 8 बजे एक्यूआई 383 एमजी दर्ज किया गया। डीसी आरएस वर्मा ने तुरंत प्रभाव से जिले में चल रहे किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ व निर्माण कार्यों और हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर आदि के चलने पर रोक लगा दी गई। इस प्रकार के कार्यों से वायु प्रदूषण बढ़ता है, जोकि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।अबकी बार कम जलाई गई है परालीहरियाणा में अबकी बार किसानों ने कम एरिया में पराली जलाई है। हालांकि दीपावली के बाद प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि अबकी बार भी छह हजार से अधिक स्थानों पर फसल अवशेष जलाए गए हैं। इस मामले को लेकर सरकार ने भी पांच अधिकारियों को पांच जिले सौंपे हैं, ताकि फसल अवशेष न जलाए जा सकें।प्रदूषण से सही राहत बरसात के बाद मिलेगीपर्यावरणविदों का कहना है कि जब तक बरसात नहीं हो जाती, तब तक पूरी तरह से बढ़े हुए प्रदूषण से राहत नहीं मिल सकती। 19 नवंबर को पश्चिम विक्षोभ असर दिखा सकता है, लेकिन अभी मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कितना मजबूत होगा, उसी आधार पर कहा जा सकेगा कि बरसात होगी या नहीं। आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल का कहना है कि अब अगले तीन दिनों तक पारा दो से तीन डिग्री कम होगा, लेकिन 19 को आने वाले पश्चिम विक्षोभ के कारण फिर तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है।


Source: Dainik Bhaskar November 16, 2019 23:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */