चंद्रमा आज शाम को मिथुन के बाद कर्क राशि में प्रवेश करेगा। कर्क को चंद्रमा की ही राशि माना जाता है। इस बदलाव से किन राशियों को हो सकता है लाभ, सबसे पहले देखिए अपनी राशि…यात्रा में लाभ होगा और कार्यों में सफलता का योग है। रुपये पैसे के मामले में आशानुकूल लाभ होगा। अधिकारी वर्ग से सहायता मिलेगी, विरोधी निर्बल रहेंगे। वरिष्ठ लोग आपकी प्रशंसा करेंगे और हो सकता है आपके लिए प्रमोशन का भी रास्ता साफ हो जाए। भाग्य आज 80 फीसदी आपका साथ देगा।
Source: Navbharat Times November 16, 2019 22:05 UTC