Haryana News In Hindi : HBSE Haryana Board Class 12th Results: Meet HBSE 12th toppers, Check Marks on bseh.org.in and indiaresult.in - News Summed Up

Haryana News In Hindi : HBSE Haryana Board Class 12th Results: Meet HBSE 12th toppers, Check Marks on bseh.org.in and indiaresult.in


Dainik Bhaskar May 15, 2019, 06:17 PM IST497 अंकों के साथ दीपक ने विज्ञान में, 494 अंकों के साथ पलक ने वाणिज्य में टॉप कियाकला संकाय में शिव कुमार और शिवानी वत्स ने 494 अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉप कियाभिवानी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। कुल पास प्रतिशत 74.48 रहा। 497 अंकों के साथ बवानीखेड़ा के दीपक ने विज्ञान में, 494 अंकों के साथ हिसार की पलक ने वाणिज्य में टॉप किया। वहीं, कला संकाय में पलवल के शिव कुमार और फरीदाबाद की शिवानी वत्स ने भी 494 नंबर लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर कब्जा किया। परीक्षार्थी बोर्ड की साइट http://www.bseh.org.in/ पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।इस बार 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक हुई थी। इसमें विभिन्न संकायों से कुल 1 लाख 91 हजार 527 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से 1 लाख 42 हजार 640 परीक्षार्थी पास हुए। 29,688 को कंपार्टमेंट आई हैं और बाकी 19,199 विद्यार्थी फेल हुए हैं।बेटियां फिर आगेइस बार का रिजल्ट पिछले कई सालों की तुलना में अच्छा रहा। इस बार 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। इनमें लड़कियाें का पास प्रतिशत 82.48 रहा, वहीं 68.01 फीसदी लड़के ही पास हो पाए। वहीं, पिछली बार सफल छात्रों का प्रतिशत 63.84 फीसदी था। इनमें 72.38 फीसदी छात्राएं और 57.10 फीसदी छात्र सफल हुए थे।पलवल ओवरऑल फिसड्‌डी, दिया एक स्टेट टॉपरजिलावार परिणाम की बात की जाए तो रेवाड़ी जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां 80.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। महज 55.57 पास प्रतिशत के साथ पलवल जिले का रिजल्ट सबसे खराब रहा। हालांकि यहां से शिव कुमार आर्ट्स में राज्यभर में टॉप रहे हैं।40 दिन में ही घोषित किया बोर्ड ने परिणामबोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि पहले ज्यादा समय लगता था। वहीं, इस बार बोर्ड ने सिर्फ 40 दिन में परीक्षा परिणाम तैयार किया है। जल्द ही 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जाएगा।टापर्स स्टूडेंट्स-नाम जिला समूह अंक स्थान दीपक भिवानी विज्ञान 497 पहला पलक हिसार वाणिज्य 494 पहला शिव कुमार पलवल कला 494 पहला शिवानी वत्स फरीदाबाद कला 494 पहला मुस्कान भारद्वाज झज्जर विज्ञान 492 द्वितीय तमन्ना गुप्ता फतेहाबाद वाणिज्य 493 द्वितीय मानसी फरीदाबाद कला 492 द्वितीय गिफ्टी रेवाड़ी विज्ञान 490 तृतीय मोनिका हिसार वाणिज्य 491 तृतीय गीता जींद कला 491 तृतीयइन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे रिजल्ट चेक


Source: Dainik Bhaskar May 15, 2019 08:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */