Harami Poster: इमरान हाशमी की ‘हरामी’ का पोस्टर जारी, इस लुक में आपने एक्टर को पहले कभी नहीं देखा होगानई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाश्मी की अपकमिंग फिल्म ‘हरामी’ का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘हरामी फर्स्ट लुक’।इस पोस्टर में इमरान इतने बदले हुए नज़र आ रहे हैं कि एक सेकेंड के लिए तो आप उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे। लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी, आखों पर चश्मा गले में सोने की चेन और खिड़की बाहर किसी को देखती हुई निगाहें.. इस पोस्टर में इमरान जैसे लग रहे हैं वैसा आपने उन्हें पहले शायद कभी नहीं देखा होगा। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 25 अक्टूबर 2020 को दक्षिण कोरिया में बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। इस फिल्म के निर्देशक श्याम मदीराजू हैं।खबरों की मानें तो ‘हरामी’ एक ऐसे किरदार की कहानी है जो मुंबई की लोकल ट्रेनों में घूमता है और किसी गैंग के लिए काम करता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक महिला आत्महत्या करने वाली होती है, और इसके बाद पूरी कहानी बदल जाती है। फिल्म की बाकी की स्टार कास्ट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। न ही ये बताया गया है कि इसमें इमरान के अपोज़िट कौन सी एक्ट्रेस नज़र आएंगी।UPDATE... #Harami - an Indo- American production starring #EmraanHashmi - to have its world premiere at 25th #Busan International Film Festival 2020 in #SouthKorea... #BIFF2020 will be held from 21 to 30 Oct 2020... Directed by Shyam Madiraju... #Emraan's look from the film... pic.twitter.com/IjX2ezUgp6 — taran adarsh (@taran_adarsh) September 14, 2020आपको बता दें कि इमरान हाशमी ‘हरामी’ के अलावा दो और फिल्मों में नज़र आने वाले हैं ‘मुंबई सागा’ और ‘चेहरे’। ‘मुंबई सागा’ में इमरान के साथ जॉन अब्राहिम नज़र आने वाले हैं तो वहीं ‘चेहरे’ में इमरान के साथ अमिताभ बच्चन दिखेंगे। फिल्म के कुछ पोस्टर भी जारी कर दिए गए हैं।इससे पहले साल 2019 में इमरान ‘वाय चीट इंडिया’, ‘बार्ड ऑफ ब्लड’, ‘द बॉडी’ में नजर आए थे।Posted By: Nazneen Ahmedडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran September 14, 2020 12:02 UTC