Happy Chhath Puja 2020 : Quotes and Wishes: आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 18 नवंबर से हो चुकी है। यह त्योहार उत्तर भारत के लोगों के लिए बेहद खास है। नहाय खाए के दिन महिलाएं सुबह स्नान के बाद दिन में सिर्फ एक बार अनाज खाती हैं। इसके अगले दिन खरना मनाया जाता है, इसमें व्रती महिलाएं खरना का प्रसाद खाती हैं। इसके बाद सूर्य की उपासना की जाती है। एक दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जबकि चौथे दिन उगते हुए सूर्य की उपासना होती है। यह महापर्व अपनों के साथ खुशियां बांटने और शुभकामनाएं देने का भी त्योहार है। इस पावन मौके पर हम आपके लिए चुनिंदा संदेश लाए हैं जिनके जरिए आप अपने साथियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को जय छठी मैया की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात।सांझ का अर्घ्य करता है, जीवन में शुभ शुरुआतसुबह के अर्घ्य के साथ, पूरी हो आपकी हर मुराद।छठ पूजा की शुभकामनाएं! गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डूखीर, अनानास, नींबू और कद्दूछठी मैया करें हर मुराद पूरीबाटों घर-घर लड्डूजय छठी मैया! जो हैं जगत के तारण हारसात घोड़ों की है जिनकी सवारी,ना कभी रुके, ना कभी देर करेऐसे हैं सूर्य देव हमारेआओ मिल कर करें,इस छठ पूजा पर उनकी पूजाहैपी छठ पूजा।खुशियों का त्योहार आया हैसूर्य देव से सब जगमगाया हैखेत खलिहान, धन और धानयूं ही बनी रहे हमारी शान।छठ पूजा की शुभकामनाएं! सुनहरे रथ पर होकर सवारसूर्य देव आएं हैं आपके द्वारछठ पर्व की शुभकामनाएंमेरी ओर से करें स्वीकार,हैपी छठ पूजा।छठ पूजा आए बनके उजाला,खुल जाए आप की किस्मत का ताला,हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।सात घोड़ों के रथ पर सवारभगवान सूर्य आएं आपके द्वारकिरणों से भरे आपका घर संसारछठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार।मंदिर की घंटी, आरती की थालीनदी के किनारे सूरज की लालीजिंदगी में आए खुशियों की बहारआपको मुबारक हो छठ का त्योहार।अइली छठी मैया अंगना सुहाला,बहनिया लचकत छठी घाटे चाला हो,बाजु भरे भरे हो सीधा झराल्या,अइली छठी मैया।छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएंछठ पूजा का पावन पर्व है, सूर्य देव की पूजा का पर्वकरो मिल के सूर्य देव को प्रणाम, और बोलो सुख शांति दे अपारहैप्पी छठ पूजा।
Source: Navbharat Times November 20, 2020 00:00 UTC