उद्घाटन: पाठ्यक्रम में कटौती, अगला सत्र समय पर शुरू करना प्राथमिक उद्देश्य : उच्च शिक्षा मंत्री भाटी - News Summed Up

उद्घाटन: पाठ्यक्रम में कटौती, अगला सत्र समय पर शुरू करना प्राथमिक उद्देश्य : उच्च शिक्षा मंत्री भाटी


Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurCurriculum Reductions, Starting The Next Session On Time. Primary Objective: Higher Education Minister BhatiAds से है परेशान? सीपी जोशी ने कहा कि आज उच्च शिक्षा चुनौतियों से भरी हुई है।शिक्षक और विद्यार्थी दोनों को खुद को अपडेट करना होगा। कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। इस दौरान राज्यपाल के विशेषाधिकार सुबीर कुमार, गोविंद जायसवाल, रूसा के एसपीडी संदेश नायक, उच्च शिक्षा परिषद के वाइस चेयरमैन प्रो. कनिका शर्मा आदि मौजूद थे।ये नए भवन मिलेसुविवि में नवनिर्मित भवन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के सहयोग से बनाए गए हैं।{45 लाख की लागत से वुमन फेकल्टी रूम एवं स्टोर।{55.60 लाख की लागत से दृश्य कला भवन।{168 लाख की लागत से स्पोर्ट्स बोर्ड कार्यालय।{56.75 लाख की लागत से कैफेटेरिया।{56.60 लाख की लागत से भूगोल भवन।{ 37 लाख की लागत से बने लॉन टेनिस सिंथेटिक ग्राउंड का लोकार्पण किया।


Source: Dainik Bhaskar November 19, 2020 23:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...