मुहूर्त: नवंबर में 25, 26, 30 और दिसंबर में 1, 7, 8, 9, 11 को ही विवाह के हैं शुभ मुहूर्त, तैयारियों में जुटे लोग - News Summed Up

मुहूर्त: नवंबर में 25, 26, 30 और दिसंबर में 1, 7, 8, 9, 11 को ही विवाह के हैं शुभ मुहूर्त, तैयारियों में जुटे लोग


Hindi NewsLocalHaryanaKarnal25, 26, 30 In November And 1, 7, 8, 9, 11 In December Are The Auspicious Time Of Marriage, People Busy In PreparationsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमुहूर्त: नवंबर में 25, 26, 30 और दिसंबर में 1, 7, 8, 9, 11 को ही विवाह के हैं शुभ मुहूर्त, तैयारियों में जुटे लोगकरनाल 8 घंटे पहलेकॉपी लिंककरनाल. शादी के लिए सजा बैंक्वेट हाल।25 नवंबर से देवउठनी एकादशी, फिर 18 दिन तक खूब शादियां, दिसंबर के बाद अप्रैल तक नहीं शुभ मुहूर्त25 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ शादियों का सीजन फिर तेजी पकड़ेगा। नवंबर व दिसंबर के महीने में कुछ दिन ही शादियों के मुहूर्त निकल रहे हैं। इसके बाद अगले साल अप्रैल में शादियों के मुहूर्त हैं। पंडित महेंद्र शर्मा असंध ने बताया कि नवंबर और दिसंबर में विवाह के मुहूर्त बहुत ही कम हैं। 25 नवंबर से देवउठनी एकादशी से विवाह आदि शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे।11 दिसंबर तक शुभ मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद खरमास लग जाने से विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं होंगे। नवंबर की यदि बात करते हैं तो 25, 26, 30 नवंबर को ही विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। दिसंबर में 1, 7, 8, 9 और 11 को विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे। लॉकडाउन की वजह से लोगों ने मई-जून की शादियों को टाल दिया था, लेकिन अब शादी सीजन शुरू होने से कई महीनों से खाली पड़े होटल में बुकिंग होनी शुरू हो गई। नवंबर व दिसंबर की शादियों के लिए होटलों में लगातार बुकिंग हो रही है। सरकार की तरफ से शादी में मेहमानों की संख्या बढ़ने से लोग भी काफी उत्साहित हैं।शादियों के सीजन में बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। दुकानदार विनोद मेहता, लवली बताते हैं कि लोग खूब खर्चा कर रहे हैं। धान सीजन के बाद लोगों के हाथ में आए पैसों का सर्कल बाजार में घूमने लगा है। रोजाना पूरे बाजार में करोड़ों रुपए की बाजार से खरीदारी हो रही है। सबसे ज्यादा कपड़े और ज्वेलरी में पैसा खर्च हो रहा है।होटल कारोबारियों का कहना है कि वेडिंग सीजन में बुकिंग खूब हो रही है। एक होटल कारोबारी का कहना है कि 20 नवंबर से शादियों और कार्यक्रमों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। 10 दिसंबर तक लगभग 35 शादियांें की बुकिंग हो चुकी है। 11 दिसंबर तक शादियों का सीजन है और बुकिंग फुल हो चुकी है। रिंग सेरेमनी व रोका सेरेमनी के लिए होटल में बुकिंग चल रही है। कार्ड, गिफ्टिंग और सजावट की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar November 19, 2020 23:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...