HDFC Bank Q2 Result: HDFC बैंक को दूसरी तिमाही में 6,345 करोड़ रुपये का मुनाफा - hdfc earned net profit of 6,345 crore in second quarter of fy 2019-20 - News Summed Up

HDFC Bank Q2 Result: HDFC बैंक को दूसरी तिमाही में 6,345 करोड़ रुपये का मुनाफा - hdfc earned net profit of 6,345 crore in second quarter of fy 2019-20


हाइलाइट्स एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 26.8% बढ़कर 6,345 करोड़ रुपये रहाचालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने कुल ,652.40 करोड़ रुपये का टैक्स भराबैंक का नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 14.89% बढ़कर 13,515 करोड़ रुपयेबैंक का सकल नॉन परफॉर्मिंग असेट्स (NPA) सकल कर्ज का 1.38% रहानिजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन (एकल) शुद्ध लाभ साल दर साल आधार पर 26.8% बढ़कर 6,345 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी ने 2,652.40 करोड़ रुपये का टैक्स भरा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 5,005.73 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। ईटी नाउ ने कंपनी का मुनाफा 6,100 करोड़ रुपये रहने का आकलन किया था।दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 14.89% बढ़कर 13,515 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,763.4 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट इंट्रेस्ट मार्जिन (NIM) 4.2% रहा।कंपनी की नॉन इंट्रेस्ट रेवेन्यू (अन्य आय) 39.2% बढ़कर 5,588.70 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,015.60 करोड़ रुपये रही थी।दूसरी तिमाही में एचडीएफसी ने 2,700.70 करोड़ रुपये प्रोविजन तथा कॉन्टिजेंसी के मद में रखा, जिसमें 2,038 करोड़ रुपये का विशेष लोन लॉस प्रोविजंस तथा जनरल प्रोविजंस और 662.70 करोड़ रुपये का अन्य प्रोविजन शामिल है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में किए गए 1,820 करोड़ रुपये के प्रोविजनिंग की तुलना में यह 48% अधिक है।बैंक ने बताया कि 30 सितंबर को बैंक का सकल नॉन परफॉर्मिंग असेट्स (NPA) सकल कर्ज का 1.38% रहा, जो जून तिमाही में 1.40% तथा पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1.33% रहा था। दूसरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध एनपीए शुद्ध कर्ज का 0.4% रहा।


Source: Navbharat Times October 19, 2019 12:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */