HDFC Bank ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, FD की जमा दरों में की भारी कटौतीनई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के रेट में बड़ी कटौती कर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। एचडीएफसी बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट की जमा दरों की संशोधित दरें 16 नवंबर से लागू हो चुकी हैं। हालिया संशोधन के बाद अब एचडीएफसी बैंक 7 से 14 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 15 दिन से 29 दिन की FD की ब्याज दरें अब 4 फीसद हो गई हैं। वहीं 30 दिन से 45 दिन की अवधि के लिए जमा दर 4.90 फीसद कर दी गई हैं। अगर आप एचडीएफसी बैंक में 46 दिन से 6 महीने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवाते हैं तो आपको 5.40 फीसद और 6 महीने एक दिन से 9 महीने के लिए एफडी करवाते हैं तो 5.80 फीसद का ब्याज मिलेगा। नौ महीने से अधिक और 1 साल से कम अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब एचडीएफसी बैंक 6.05 फीसद ब्याज देगा।16 नवंबर से प्रभावी HDFC Bank के फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरेंअवधि ब्याज7-14 दिन 3.50%15-29 दिन 4.00%30-45 दिन 4.90%46-60 दिन 5.40%61-90 दिन 5.40%91 दिन - 6 महीने 5.40%6 महीने 1 दिन - 9 महीने 5.80%9 महीने 1 दिन <1 साल 6.05%1 साल से 2 साल की अवधि के लिए HDFC Bank की संशोधित जमा दरेंअवधि ब्याज1 वर्ष 6.30%1 वर्ष 1 दिन - 2 वर्ष 6.30%HDFC Bank ने FD की जमा दरों में की भारी कटौतीएक साल की अवधि वाले एफडी की जमा दरों में एचडीएफसी बैंक ने 0.15 फीसद की कटौती की है। अब इन एफडी पर आपको 6.30 फीसद का ब्याज मिलेगा। एक से दो साल की एफडी के ब्याज दर में भी बैंक ने 0.15 फीसद की कटौती की है।दो साल से लेकर 10 साल तक की FD के लिए HDFC Bank की संशोधित दरेंअवधि ब्याज2 साल 1 दिन - 3 साल 6.40%3 साल 1 दिन - 5 साल 6.30%5 साल 1 दिन - 10 साल 6.30%वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर एचडीएफसी बैंक 0.50 फीसद का अतिरिक्त ब्याज देता रहेगा।Posted By: Manish Mishraअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran November 18, 2019 10:34 UTC