H-1B पर अमेरिका में काम करने वालों को चूना लगा रहीं कंपनियां, एक्सपर्ट बोले- 5 संकेत दिखें तो अलर्ट हो जाएं - News Summed Up

H-1B पर अमेरिका में काम करने वालों को चूना लगा रहीं कंपनियां, एक्सपर्ट बोले- 5 संकेत दिखें तो अलर्ट हो जाएं


इमिग्रेशन वकील के मुताबिक, अगर कोई कंपनी हर काम के लिए आपसे कैश में पेमेंट करने को कह रही है, तो अलर्ट होना जरूरी है। उन्होंने कहा, 'मेरे वर्तमान क्लाइंट को टेक्सास और मुंबई दोनों जगह अपनी कंपनी को कैश से भरे बैग में भुगतान करना पड़ा।' (Freepik)अगर कोई कंपनी आपसे फर्जी वर्क एक्सपीरियंस, गलत प्रोफाइल या नकली पेस्लिप बनाने को कहती है तो आपको इसे खतरे के तौर पर देखना चाहिए। कई बार कंपनियां धमकी देती हैं कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो H-1B वीजा वापस ले लिया जाएगा। (Freepik)अगर कोई कंपनी कहती है कि वर्कर को खुद ही क्लाइंट ढूंढ कर लाना है, तो अलर्ट होने की जरूरत है। इस वजह से कई बार कंपनी में बिना काम के महीनों बैठना पड़ सकता है। इस दौरान सैलरी भी नहीं मिलती है। ये भविष्य में वीजा पाने के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। (Freepik)अच्छी कंपनियां हमेशा कर्मचारियों को पेस्लिप देती हैं। अगर आपकी कंपनी समय पर पेस्लिप नहीं दे रही है, तो आपको सावधान रहना चाहिए। भले ही वह इसके पीछे कोई भी वजह बताए, लेकिन अक्सर देखा गया है कि कंपनियां बाद में नया जॉब ट्रांसफर करने के बदले पुराने पेस्लिप देने के लिए पैसे मांगती हैं। (Freepik)अगर कोई कंपनी आपसे कहती है कि वह आपको दी जाने वाली सैलरी का कुछ प्रतिशत ही देगी, तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए। इसका मतलब है कि आपको कम सैलरी दी जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कई मामलों में आपको खुद की सैलरी देने को भी कहा जा सकता है। (Freepik)


Source: Navbharat Times January 14, 2026 15:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */