Gwalior Railway News: 24 घंटे के दौरान नौ ट्रेनों के एसी फेल, यात्रियों को हुई परेशानी - News Summed Up

Gwalior Railway News: 24 घंटे के दौरान नौ ट्रेनों के एसी फेल, यात्रियों को हुई परेशानी


नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। भीषण गर्मी के दौरान एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी इस समय परेशान होना पड़ रहा है। पूरे देशभर में पटरियों पर दौड़ रहीं ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में एसी फेल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। गत रविवार और सोमवार को 24 घंटे की अवधि में ग्वालियर व झांसी से गुजरने वाली नौ ट्रेनों में एसी फेल होने के मामले सामने आए हैं।यात्रियों ने कई शिकायतें भी दर्ज कराईं, लेकिन झांसी में जाकर ही कुछ ट्रेनों के एसी कोच को ठीक कराया जा सका। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।24 घंटे के दौरान झांसी रेल मंडल से गुजरने वाली ग्वालियर-बरौनी मेल के बी-3, गीता जयंती एक्सप्रेस के बी-3, पुणे समर स्पेशल एक्सप्रेस के बी-4, लखनऊ एक्सप्रेस के बी-1, गोरखपुर पुणे समर स्पेशल के बी-3, झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस के बी-1 सहित नौ ट्रेनों के कोच में एसी फेल होने की घटनाएं सामने आईं। इसके चलते यात्रियों को दो से तीन घंटे तक गर्मी में सफर करना पड़ा। यात्रियों ने रेल मदद एप से लेकर ट्रेन में मौजूद रनिंग स्टाफ तक से शिकायतें दर्ज कराईं। इस दौरान तकनीकी स्टाफ ने कुछ ट्रेनों में एसी ठीक किए, तो कुछ ट्रेनों के एसी झांसी स्टेशन पहुंचने पर शुरू किए जा सके।गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में लंबी दूरी की ट्रेनों में एसी खराब होने की शिकायतें इस समय देशभर से प्राप्त हो रही हैं। वहीं लगातार चलने के कारण ट्रेनों के एक्सल यानी पहिए और कोच स्प्रिंग भी गर्म होकर टूट क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। पिछले दिनों ताज एक्सप्रेस के ब्रेक घिसने के कारण ग्वालियर में ट्रेन को रोका गया। ट्रेन के कोच से धुआं उठने लगा था, जिसे तत्परता से बुझाया गया। इसी प्रकार बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस में भी पहिए गर्म होने के कारण धुआं उठने के मामले सामने आ चुके हैं।


Source: Dainik Jagran June 18, 2024 20:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...