Gwalior Lokmantrana News: लोकमंत्रणा में आईं सीवर और अतिक्रमण की शिकायतेंलोकमंत्रणा कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान लोगों ने सीवर लाइन की समस्याओं सहित अतिक्रमण की शिकायतें आईं। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए और कहा कि लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें।HighLights महापौर ने निगम मुख्यालय में लोगों की समस्याओं का किया निराकरण सीवर लाइन की समस्याओं सहित अतिक्रमण की शिकायतें आईं लोकमंत्रणा के दौरान एक दर्जन से अधिक आवेदन प्राप्त हुएनईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। महापौर डा. शोभा सिकरवार ने गुरुवार को निगम मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में लोकमंत्रणा कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान लोगों ने सीवर लाइन की समस्याओं सहित अतिक्रमण की शिकायतें आईं। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए और कहा कि लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें।लोकमंत्रणा के दौरान एक दर्जन से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। महापौर लोकमंत्रणा के दौरान वार्ड 46 महावीर कालोनी के निवासियों ने आवेदन देते हुए कहा कि टापू मोहल्ला में लगभग छह दूध डेयरियों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें लगभग 50 जानवर हैं। डेयरी संचालकों द्वारा जानवरों का गोबर सीवर में बहाया जा रहा है, जिससे आए दिन सीवर जाम हो जाती है।
Source: Dainik Jagran July 19, 2024 18:35 UTC