Gum Hai Kisi ke Pyaar Mein Written Update 18 May: जानिए पत्रलेखा के चले जाने के बाद नाराज हुए बेटे विनायक को आज विराट किन तरिकों से मनाने की करता है कोशिश, सीरियर में आगे.... - News Summed Up

Gum Hai Kisi ke Pyaar Mein Written Update 18 May: जानिए पत्रलेखा के चले जाने के बाद नाराज हुए बेटे विनायक को आज विराट किन तरिकों से मनाने की करता है कोशिश, सीरियर में आगे....


दर्शन दरअसल 8 बजते ही स्टार प्लस पर आने वाला टीवी शो गुम है किसी के प्यार में पत्रलेखा के चले जाने के बाद नाराज हुए बेटे विनायक को आज विराट तरह-तरह के आईडिया से मानाने और खुश करने की कोशिश करता है. लेकिन उसके इन सब प्रयासों के बाद भी विनायक की केवल एक ही जिद होती है कि उसकी मम्मा को जल्द से जल्द ढूंढ के उसके सामने लाए. वहीं दूसरी तरफ सई सत्या को घर में ना पाकर परेशान हो जाती है और इधर-उधर ढूंढने रखती है उसके बाद वह मैडी से इसके बारे में पूछती है. सीरियल में आगेइन सबके बाद सई सवि के रूम में चले जाति है और सवी उठते ही आई कहकर बुलाती है. अगर आपने भी कल का एपिसोड मिस कर दिया है तो ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि गुम है किसी के प्यार का पूरा एपिसोड देखने के लिए आप hotstar.com पर जाए और ऑनलाइन देख इसका लुत्फ उठाएं.


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2023 09:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */