गुजरात निकाय चुनाव में आप की शानदार एंट्री से कांग्रेस को झटका, केजरीवाल ने जनता को कहा- थैंक्यूपायल ने कहा, 'AAP की सफलता के पीछे बीजेपी और कांग्रेस से जनता की जो नाराज़गी थी, वह रही. उन्होंने कहा-मौजूदा सिस्टम जनता के लिए खराब हो चुका है, मैं सिस्टम बदलना चाहती हूं. पायल ने कहा कि लोगों ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा किया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बहुत हो रहा है. सूरत में 'आप' के इस प्रदर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल खुद 6 फरवरी को वहां जाकर लोगों को शुक्रिया कहेंगे.
Source: NDTV February 24, 2021 11:19 UTC