Government Says, No decision on printing of 2000 Notes as there are more than adequate - News Summed Up

Government Says, No decision on printing of 2000 Notes as there are more than adequate


सरकार ने 2 हजार रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी है. आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि मूल्य के संदर्भ में कुल मुद्रा का 35 फीसदी 2,000 रुपये के नोट के रूप में प्रचलन में है. उन्होंने कहा, 'नोटों की छपाई जरूरत के हिसाब से की जा रही है. हमारे पास प्रणाली में जरूरत से अधिक 2,000 रुपये के नोट हैं, जोकि कुल मूल्य का 35 फीसदी है. हाल में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद करने का कोई फैसला नहीं किया गया है'.


Source: NDTV January 04, 2019 17:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...