मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले का जिन्न फिर बाहर आ सकता है. राज्य में सत्ता बदलते ही दोबारा व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले की जांच की तैयारी चल रही है. प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने इस घोटाले से जुड़े लोगों को न बख्शे जाने की बात कही है. राज्य के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लगभग 60 लोगों की जान ले चुके व्यापम घोटाले को बड़ा मुद्दा बनाया था. बता दें कि मीसाबंदी पेंशन को लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि के नाम से भी जाना जाता है.सर्कुलर के मुताबिक सरकार का मानना है कि लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि भुगतान की मौजूदा प्रक्रिया को और अधिक सटीक और पारदर्शी बनाए जाने की जरूरत है.
Source: NDTV January 04, 2019 17:03 UTC