{"_id":"673518a89e611064f9003499","slug":"gorakhpur-news-gorakhpur-became-the-winner-in-kho-kho-and-maharajganj-and-deoria-became-the-winners-in-kabaddi-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-746075-2024-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: खो-खो में गोरखपुर तो कबड्डी में महराजगंज व देवरिया बना विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापनगोरखपुर। रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को प्राथमिक स्तर की कबड्डी, खो-खो और लंबी कूद प्रतियोगिताओं में गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज व कुशीनगर के बच्चों ने दमखम दिखाया। खो-खो के बालक वर्ग में गोरखपुर की टीम विजेता व कुशीनगर की टीम उपविजेता रही।बालिका वर्ग में देवरिया विजेता और गोरखपुर की टीम ने उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। जबकि कबड्डी के बालक वर्ग में महराजगंज विजेता व देवरिया उप विजेता तथा बालिका वर्ग में देवरिया विजेता व गोरखपुर उप विजेता रही। पुरस्कार वितरण बृहस्पतिवार को होगा।लंबी कूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग में महराजगंज के अभिलेश तथा बालिका वर्ग में कुशीनगर की शालिनी ने बाजी मारी। शाॅट पुट बालक वर्ग में गोरखपुर के आलोक व बालिका वर्ग में गोरखपुर की निक्की, टेबल टेनिस बालक वर्ग में गोरखपुर के अंश व बालिका में गोरखपुर की अंशु प्रथम स्थान हासिल कर विजेता बनीं। उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक-बालिका दौड़, कुश्ती, बैडमिंटन, हाकी, क्रिकेट, जूडो, गोला क्षेपण, चक्र क्षेपण, हैंडबाल, बास्केटबाल, लंबी कूद, ऊंची कूद और टेबिल टेनिस, समूहगान और अंत्याक्षरी की प्रतियोगिताएं हुई। 200 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में देवरिया के शिवसागर चौहान, बालिका वर्ग में गोरखपुर की अनामिका, 600 मीटर बालक वर्ग में महराजगंज के अमरेश, बालिका वर्ग में कुशीनगर की अंतिमा तथा बालक वर्ग में महराजगंज के अरविंद ने प्रथम स्थान हासिल की।कुश्ती में 25 किग्रा भार वर्ग में गोरखपुर के पवन, 30-35 किग्रा भार वर्ग में कुशीनगर के जाहिद, 35-40 किग्रा भार वर्ग में गोरखपुर के रमेश, 40-45 किग्रा भार वर्ग में कुशीनगर के प्रिंस तथा 45 किग्रा भार वर्ग में गोरखपुर के यशवीर ने प्रथम स्थान हासिल की। वहीं बालिका वर्ग के 25 किलोग्राम वर्ग में गोरखपुर की शिवांगी, 30-35 किग्रा भार वर्ग में देवरिया की काजल, 35-40 में किग्रा भार वर्ग कुशीनगर की प्रतिमा, 40-45 में कुशीनगर की अनोखी तथा 45 किग्रा भार वर्ग में गोरखपुर की अनुष्का ने प्रथम स्थान हासिल किए। हाकी बालक वर्ग में देवरिया विजेता व कुशीनगर उपविजेता रहा। हाकी बालिका में कुशीनगर विजेता और गोरखपुर उपविजेता रहा। क्रिकेट बालक में महराजगंज तथा देवरिया उप विजेता बना।इस दौरान एडी बेसिक विनोद कुमार मिश्रा, बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह, नोडल अधिकारी नरेंद्र सिंह, डाॅ. प्रभात राय, रीना सिंह, अकरम परवेज, श्रवण कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
Source: NDTV November 14, 2024 03:23 UTC