{"_id":"6734f34167300be9f100e954","slug":"door-to-door-garbage-collection-started-in-47-wards-dehradun-news-c-5-1-drn1031-546828-2024-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: 47 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान हुआ शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनएफआईआर के लिए तहरीर दिए जाने और नगर निगम के सख्त रुख के बाद बुधवार को इकोन वाटरग्रेस के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई। आठ बजे बाद गाड़ियां डोर-टू-डोर कूड़ा उठान करने के लिए निकली। दून के 47 वार्डों में इकोन वाटरग्रेस कूड़ा उठाने की व्यवस्था संभाल रही है। इन वार्डों में करीब 70 हजार घर हैं। मंगलवार को कंपनी के ड्राइवर हेल्पर हड़ताल पर चले गए थे। नगर निगम ने कंपनी के खिलाफ सख्ती बरती तो कंपनी ने सात ड्राइवर-हेल्परों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। अधिकारियों ने समझाया कि समय पर तनख्वाह मिले यह कंपनी जिम्मेदारी है और समय पर कूड़ा उठे यह ड्राइवर हेल्परों की। उप नगर आयुक्त ने ड्राइवर हेल्परों को कहा कि अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, लोगों के बहकावे में आकर बार-बार हड़ताल पर जाना ठीक नहीं है, इससे शहर में अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती है। अधिकारियों के समझाने के आखिरकार आठ बजे बाद ड्राइवर हेल्पर माने, तब जाकर गाड़ियां कूड़ा उठाने के लिए रवाना हुईं।
Source: NDTV November 14, 2024 02:15 UTC