इस वक्त शेयर बाजार रेकॉर्ड बना रहा है, जबकि सोना काफी निचले स्तर पर है। ऐसे में लोग ये सोच रहे हैं कि कहां निवेश करें? सोने में या फिर शेयर बाजार में या फिर इन सबसे अलग फिक्स्ड डिपॉजिट करना सही रहेगा? शेयर बाजार अभी काफी ऊपर है, जिससे बबल भी माना जा रहा है तो इसमें निवेश करना काफी जोखिम भरा है। वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट में काफी कम ब्याज मिल रहा है तो वहां भी निवेश करने पर रिटर्न अच्छा नहीं मिलेगा। वहीं अगर बात सोने की करें तो पिछले साल उसने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है।सोने को लेकर क्या घोषणा हुई थी बजट में? कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन के मोर्चे पर सकारात्मक खबरों से सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। वहीं अब कोरोना वायरस की वैक्सीन भी आ चुकी है और वैक्सिनेशन की शुरुआत भी हो गई है। ऐसे में निवेशक सोने को छोड़कर शेयर बाजार का रुख कर रहे हैं, जहां कम समय में अधिक रिटर्न पाया जा सकता है। यही वजह है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतों में भारी उछाल की संभावना नहीं है। हालांकि, लंबी अवधि के लिए सोना अभी भी निवेश का अच्छा विकल्प माना जा रहा है।क्या सोना कोरोना काल से पहले की स्थिति में लौट आएगा? सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है। 1979 में कई युद्ध हुए और उस साल सोना करीब 120 फीसदी उछला था। अभी हाल ही में 2014 में सीरिया पर अमेरिका का खतरा मंडरा रहा था तो भी सोने के दाम आसमान छूने लगे थे। हालांकि, बाद में यह अपने पुराने स्तर पर आ गया। जब ईरान से अमेरिका का तनाव बढ़ा या फिर जब चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर की स्थिति बनी, तब भी सोने की कीमत बढ़ी।
Source: Navbharat Times February 26, 2021 14:14 UTC