4 /6 दशमी व एकादशीहिंदू पंचाग के अनुसार हर महीने में दो एकादशी आती हैं और इस तरह पूरे साल में 12 एकादशी पड़ती हैं। एकादशी के दिन हिंदू घरों में लोग व्रत करते हैं और पूरे नियमों का पालन करते हैं। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित मानी जाती है और इस दिन परिवार के सभी लोगों को पूरे नियमों का पालन करते हुए एकादशी की पूजा करनी चाहिए और खाने में भूलकर भी प्याज लहसुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। एकादशी के व्रत के लिए शारीरिक शुद्धि दशमी के दिन से ही आरंभ कर दी जाती है, इसलिए हम सभी को दशमी के दिन भी प्याज लहसुन नहीं खाना चाहिए। प्याज लहसुन को तामसिक भोजन की श्रेणी में रखे जाने से ऐसा माना जाता है कि यह पूजापाठ में मन में को एकाग्रचित होने से रोकता है।कुबेर देव का स्थान मानी जाती है यह दिशा, यहां गलती से भी न रखें ये चीजें
Source: Navbharat Times February 26, 2021 13:59 UTC