Gold Price Update: सोने पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, लेकिन नहीं मिल रहे खरीदार - News Summed Up

Gold Price Update: सोने पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, लेकिन नहीं मिल रहे खरीदार


सिंगापुर का हाल हालांकि बेंचमार्क ग्लोबल स्पॉट कीमतों में गिरावट से सिंगापुर में ग्राहकों ने खरीदारी शुरू कर दी है। गोल्डसिल्वर के डीलर ब्रायन लैन ने कहा कि जब तक कीमतों में गिरावट जारी रहेगी, तब तक खरीदारी में इजाफा होगा। इसकी वजह यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सोना खरीदना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि रीटेल बिक्री सपाट बनी हुई है। सिल्वर बुलियन के सेल्स मैनेजर विंसेंट टाई ने कहा कि बिक्री ठीकठाक थी लेकिन पिछले चार हफ्तों में सबसे कम थी।चीन में भी भारी डिस्काउंट चीन में भी 45 से 50 डॉलर डिस्काउंट के बावजूद सोने की मांग कमजोर बनी हुई है। पिछले हफ्ते डीलर प्रति औंस 56 डॉलर डिस्काउंट दे रहे थे। हॉन्ग कॉन्ग की फर्म Refinitiv GFMS में बहुमू्ल्य धातु एनालिस्ट सैमसन ली ने कहा कि आने वाले दिनों में डिस्काउंट कम हो जाएगा क्योंकि चौथी तिमाही में शादी का सीजन शुरू हो जाएगा।बांग्लादेश में बढ़ रही कीमतें जापान में प्रीमियम 0.50 डॉलर पर बना हुआ है। बांग्लादेश में सोने की कीमत 74,008 टका (874.49 डॉलर) प्रति Bhori (11.664 ग्राम) पहुंच गया है। डॉलर की कीमत बढ़ने से आयात की लागत बढ़ रही है जिससे देश में सोना महंगा हुआ है। इस बीच थाईलैंड के सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को कहा कि वह जल्दी ही अमेरिकी डॉलर में सोने की ट्रेडिंग की अनुमति देगा। इसकी वजह यह है कि स्थानीय मुद्रा बाट मजबूत बनी हुई है।अगस्त में खूब हुआ गोल्ड ईटीएफ में निवेश गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में अगस्त में 908 करोड़ रुपये का निवेश प्रवाह हुआ है। यह लगातार पांचवां महीना है जबकि गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। कोरोना वायरस महामारी के बीच दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं ‘मंदी’ की गिरफ्त में हैं। इसके बीच गोल्ड ईटीएफ का आकर्षण बढ़ा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार अगस्त के निवेश के साथ जनवरी से अगस्त के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 5,356 करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है।लगातार पांचवें महीने बढ़ा निवेश आंकड़ों के अनुसार निवेशकों ने अगस्त में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध रूप से 908 करोड़ रुपये डाले। जुलाई में गोल्ड ईटीएफ में 921 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। मासिक आधार पर देखा जाए, तो निवेशकों ने जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध रूप से 202 करोड़ रुपये का निवेश किया। फरवरी में उन्होंने 1,483 करोड़ रुपये डाले। लेकिन मार्च में 195 करोड़ रुपये की निकासी की गई। इसके बाद अप्रैल में फिर 731 करोड़ रुपये, मई में 815 करोड़ रुपये और जून में 494 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।


Source: Navbharat Times September 12, 2020 11:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */