अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद की खुदाई का काम शुरू हो चुका है। खुदाई से पहले काम में लगी मशीनों का विधिवत पूजन किया गया। खोदी जा रही पहली बुनियाद में परीक्षण के तौर पर पाइलिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि 24 घंटे में राम मंदिर के पहले पिलर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद गुणवत्ता और भार का परीक्षण किया जाएगा। जानकारी के साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत शुक्रवार को दोपहर 3 बजे मशीन से 100 फीट का गड्ढा खोदकर परीक्षण के तौर पर पहला प्रयोग किया जा रहा है।
Source: Navbharat Times September 12, 2020 10:41 UTC