Samsung Galaxy M51 vs Oppo F17 Pro vs Realme X3 vs OnePlus Nord: नए फोन्स की टक्कर, कीमत ₹25 हजार से कम - News Summed Up

Samsung Galaxy M51 vs Oppo F17 Pro vs Realme X3 vs OnePlus Nord: नए फोन्स की टक्कर, कीमत ₹25 हजार से कम


कीमत: Oppo F17 सबसे सस्ता बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy M51 को 6GB+128GB वेरियंट के लिए 24,999 रुपये और 8GB+128GB वेरियंट के लिए 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। OnePlus Nord की कीमत 6GB+64GB वेरियंट के लिए 24,999 रुपये, 8GB+128GB वेरियंट के लिए 27,999 रुपये और 12GB+256GB वेरियंट के लिए 28,999 रुपये है। Oppo F17 को बायर्स 22,999 रुपये (8GB+128GB) में खरीद सकते हैं। वहीं, Realme X3 की कीमत 6GB+128GB वेरियंट के लिए 24,999 रुपये और 8GB+128GB वेरियंट के लिए 25,999 रुपये है।डिस्प्ले: Galaxy M51 सबसे दमदार Samsung Galaxy M51 में 6.7 इंच का Infinity-O sAMOLED डिस्प्ले और OnePlus Nord में 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। वहीं, Oppo F17 Pro में 6.43 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और Realme X3 6.6 इंच फुलस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। सभी फोन्स का डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन के साथ आता है।प्रोसेसर: Realme X3 यहां सबसे आगे Samsung Galaxy M51 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G और OnePlus Nord में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। Oppo F17 Pro में जहां MediaTek Helio P95 चिपसेट मिलता है, वहीं Realme X3 पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ के साथ आता है।रियर कैमरा: सभी में क्वॉड कैमरा सेटअप Samsung Galaxy M51 में 64+12+5+5 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलता है और OnePlus Nord में 48+8+5+2 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। Oppo F17 Pro में कंपनी 48+8+2+2 मेगापिक्सल सेंसर ऑफर कर रही है, वहीं Realme X3 के क्वॉड सेटअप में 64+12+8+2 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं।सेल्फी कैमरा: तीन फोन्स में ड्यूल फ्रंट कैमरा Samsung Galaxy M51 में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सभी फोन ड्यूल फ्रंट कैमरा ऑफर करते हैं। OnePlus Nord में 32+8 मेगापिक्सल, Oppo F17 Pro में 16+2 मेगापिक्सल, वहीं Realme X3 में 16+6 मेगापिक्सल सेटअप दिया गया है।


Source: Navbharat Times September 12, 2020 10:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */