n एनबीटी न्यूज, मोदीनगर : भोजपुर के गांव कलछीना में उधार दिए पैसे वापस मांगना एक युवक को उस वक्त काफी महंगा पड़ गया जब पैसे मांगने से नाराज कर्जदार ने युवक पर लाठी से हमला बोल दिया। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव कलछीना में असलम ने बताया कि दो माह पहले उनके पड़ोसी युवक ने उनसे दस हजार रुपये उधार लिए थे। पैसे लेते वक्त युवक ने एक माह में पैसे लौटा देने की बात कही थी लेकिन दो माह बीत जाने पर भी उसने पैसे नहीं लौटाए। शुक्रवार शाम असलम तगादा करने युवक के घर गया। आरोप है कि जब असलम ने अपने उधार दिए पैसे वापस मांगे तो युवक ने पैसे देने से इंकार कर दिया और मारपीट की गई।
Source: Navbharat Times July 21, 2019 02:38 UTC