असम की बाढ़ में 12 और लोगों की गई जान, बिहार में भी हालात बुरे - News Summed Up

असम की बाढ़ में 12 और लोगों की गई जान, बिहार में भी हालात बुरे


खास बातें असम में बाढ़ से 12 और लोगों की मौत मौत का आंकड़ा पहुंचा 62 बिहार में भी बिगड़े हालातअसम में बाढ़ के हालात दिन पर दिन और खराब होते जा रहे हैं. हालांकि, कुछ इलाके ऐसे ही भी हैं जहां बाढ़ का पानी उतरने लगा है. हालांकि बक्सा, होजई और माजुली जिलों से बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे घट रहा है लेकिन 1.51 लाख हेक्टेयर की फसल अब भी बाढ़ के पानी में डूबी हुई है और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का बड़ा हिस्सा भी बाढ़ की चपेट में है. असम, बिहार और मेघालय में बाढ़ का कहर, मरने वालों की संख्या 100 के पारराज्य के प्रभावित जिलों के 3,024 गांवों में 44,08,142 लोग बाढ़ की चपेट में हैं. बिहार और असम में बाढ़ का सितम जारी, अभी तक 97 लोगों की गई जानबारिश जनित घटनाओं में तमिलनाडु में भी दो लोगों की मौत हुई है और तीन मछुआरों समेत चार लोग लापता हैं.


Source: NDTV July 21, 2019 02:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */