एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : कांवड़ यात्रा को देखते हुए नगर पालिका परिषद और पुलिस-प्रशासन ने मिलकर संयुक्त रूप से मेरठ हाइवे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े ठेले और खोखे वालों को हटाया गया। प्रभारी निरीक्षक ओ.पी. सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह मेरठ हाइवे स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री गेट से गंग नहर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान बिल्डिंग मटिरियल डालने वालों को भी चेतावनी दी गई है, यदि उन्होंने 2 दिन के अंदर सड़क किनारे से अपना सामान नहीं हटाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Source: Navbharat Times July 21, 2019 02:36 UTC