प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन की दुनिया की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में भारत की लगभग 57 कंपनियां जगह बनाने में कामयाब रही हैं। लिस्ट में हाउजिंग फाइनैंस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड को दुनिया के टॉप 10 कंज्यूमर फाइनैंस कंपनियों में शामिल किया गया है।पूरी लिस्ट में लगातार सातवीं बार इंडस्ट्रियल ऐंड कॉमर्शल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) का दबदबा बरकरार रहा है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारत की सबसे बड़ी कंपनी का तमगा मिला है, जबकि वैश्विक स्तर पर यह 71वें स्थान पर है।तेल एवं गैस क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज का दुनिया में 11वां स्थान है, जबकि रॉयल डच शेल टॉप पर है। कंज्यूमर फाइनैंशल सेक्टर में अमेरिकन एक्सप्रेस पहले स्थान पर, जबकि एचडीएफसी लिमिटेड सातवें स्थान पर है। ग्लोबल 2000 लिस्ट में एचडीएफसी 332वें स्थान पर है।लिस्ट में 61 देशों की कंपनियों को जगह दी गई है, जिनमें अमेरिका की सबसे ज्यादा 575 कंपनियां शामिल हैं, जिसके बाद चीन और हांगकांग की 309 और जापान की 223 कंपनियां शामिल हैं।लिस्ट में टॉप 10 कंपनियों पर गौर करें तो पहले स्थान पर आईसीबीसी के बाद जेपी मॉर्गन, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक, एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना, बैंक ऑफ अमेरिका, एपल, पिंग एन इंश्योरेंस ग्रुप, बैंक ऑफ चाइना, रॉयल डच शेल और वेल्स फार्गो शामिल हैं।ओवरऑल टॉप-200 में भारत की केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज ही जगह बना पाई, जिसके बाद 209वें स्थान पर एचडीएफसी बैंक, 220वें स्थान पर ओएनजीसी, 288वें स्थान पर इंडियन ऑइल और 332वें स्थान पर एचडीएफसी लिमिटेड हैं।वहीं, टॉप-500 में टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एलऐंडटी, एसबीआई और एनटीपीसी शामिल हैं। 'ग्लोबल 2000' लिस्ट में अन्य कंपनियों में टाटा स्टील, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, भारत पेट्रोलियम, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, भारती एयरटेल, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावरग्रिड, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फिन्सर्व, गेल, पीएनबी, ग्रासिम, बैंक ऑफ बड़ौदा, पावर फाइनैंस और केनरा बैंक शामिल हैं।
Source: Navbharat Times June 13, 2019 13:41 UTC