FD पर बैंक आपको दे रहा है 9% Interest Rate, आप भी उठाये मौके का लाभ - News Summed Up

FD पर बैंक आपको दे रहा है 9% Interest Rate, आप भी उठाये मौके का लाभ


Good FD Shagun and Saving Interest rate: भारत में बढ़ती हुई महंगाई दर के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रेपो रेट में वृद्धि की गई थी। अब यहां बढ़ाए गए रेपो रेट लोगों को फिक्स डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दे रहे हैं। इसके साथ ही देश में लोन जैसी योजनाएं और महंगी हो गई है किंतु जो लोग फिक्स डिपॉजिट में पैसा लगाकर अपने पैसे को बढ़ा रहे हैं उनके लिए बेहतर वक्त आ गया है। भारत में सुरक्षित पैसे के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से महज पांच लाख तक होता है चाहे आपका बैंक सरकारी है या प्राइवेट या फिर आपका बैंक लघु बैंक ही क्यों ना हो आप ज्यादा से ज्यादा ₹500000 तक ही अपने बैंक में जमा कर सकते हैं।8.3% का इंटरेस्ट दे रहा है बैंकभारत के एक यूनिट स्मॉल फाइनेंस बैंक सिटी बैंक भी बताते हैं 366 दिन का फिक्स डिपाजिट शुरू किया है जिसमें वह अभी तक का सबसे बेहतरीन इंटरेस्ट देना शुरू कर दिया है। 1 वर्ष 1 दिन के लिए फिक्स डिपॉजिट करने पर यह बैंक अपने कस्टमर को 7.8% का इंटरेस्ट दे रहा है। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर में वृद्धि करके 8.3% किया जा रहा है। ऑटो रिन्यू कराने पर कस्टमर को तकरीबन 9.1% कहा बेहतरीन लाभ मिलेगा। जिसमें आपको अपना पैसा दोबारा से बैंक अकाउंट में फिक्स डिपॉजिट कराना होगा।9% का इंटरेस्ट दिया जाएगायूनिटी बैंक में आपको अपना फिक्स डिपॉजिट मात्र 7 दिन से 14 दिन तक रख सकते हैं। जिस पर आपको चार से 5% का इंटरेस्ट दिया जाएगा और लंबे वक्त के लिए आपको 9% का इंटरेस्ट दिया जाएगा। बैंक अपने यहां सर्विस अकाउंट कराने पर कस्टमर को हर महीने 7% का इंटरेस्ट रेट दे रही है। इसके लिए महज आपको अपने बैंक अकाउंट में ₹100000 से ऊपर की राशि जमा करानी होगी।


Source: Dainik Bhaskar May 31, 2023 15:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */