इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर परोक्ष रूप से हमला बोला. स्मृति ईरानी ने प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव ने अमेठी में वोट के लिए नमाज पढ़ा और उसके बाद मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन भी किए. स्मृति ने प्रियंका का नाम लिए बगैर एक जनसभा में कहा, 'कांग्रेस इतनी घबराई हुई है कि इसकी महासचिव वोटों के लिए वहां (अमेठी) नमाज पढ़ने के बाद अब मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन किए.' प्रियंका दो दिन पहले महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने गई थीं और वहां महाकाल की पूजा की थी. स्मृति ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बताएं कि उन्होंने झूठ बोलकर प्रदेश के किसानों और बेरोजगारों से धोखा क्यों किया?
Source: NDTV May 16, 2019 18:22 UTC