प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले महाराष्ट्र और राजस्थान में सोमवार को चुनावी रैलियां करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र के डिंडौरी और नंदुरबार जिले में, जबकि राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को यूपी के अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर जिले में मौजूद होंगे. वहीं, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे पर आएंगी. कांग्रेस मीडिया समिति के अध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह ने बताया कि श्रीमती गांधी अपनी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ 22 अप्रैल को अपराह्न दो बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचेंगी.
Source: NDTV April 22, 2019 03:32 UTC