Drugs Seized एनसीबी व भारतीय नौसेना ने गुजरता तट के करीब बीच समुद्र में पहली बार की गई संयुक्त छापेमारी में 760 किलोग्राम से भी अधिक ड्रग्स को जब्त कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि जब्त ड्रग्स में हशीश मेथामफेटामाइन व हेरोइन शामिल हैं।अहमदाबाद, प्रेट्र। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) व भारतीय नौसेना ने गुजरता तट के करीब बीच समुद्र में पहली बार की गई संयुक्त छापेमारी में 760 किलोग्राम से भी अधिक ड्रग्स को जब्त कर लिया। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जब्त ड्रग्स में हशीश, मेथामफेटामाइन व हेरोइन शामिल हैं। एनसीबी अधिकारी ने बताया, गुजरात तट के करीब अरब सागर में यह कार्रवाई एक जहाज पर की गई। ड्रग्स निरोधक एजेंसी ने एक बयान में कहा, 'एनसीबी व भारतीय नौसेना की टीम पुख्ता योजना के साथ सावधानीपूर्वक समुद्र में उतर गई। छापेमारी के दौरान टीम को उच्च गुणवत्ता वाली 529 किलोग्राम हशीश, 234 किलोग्राम मेथामफेटामाइन व कुछ मात्रा में हेरोइन हाथ लगी।' भारतीय नौसेना ने भी ट्वीट करके इस कार्रवाई की जानकारी दी।समुद्र में छापेमारीबयान के अनुसार, 'यह पहला अभियान है, जिसमें छापेमारी की कार्रवाई बीच समुद्र में की गई। एनसीबी को समुद्र में ड्रग्स की तस्करी के संबंध में इनपुट मिला था, जिसे नौसेना खुफिया इकाई के साथ साझा किया गया। इसके बाद संयुक्त अभियान चलाया गया।' एनसीबी ने कहा, 'मुख्यालयों की विशेष इकाई इस प्रकार के कई और इनपुट पर काम कर रही है, जिनके आधार पर नौसेना के साथ और अभियानों का संचालन किया जाएगा।'पड़ोसी देश के ड्रग्स सिंडिकेट को बड़ा झटकाएनसीबी के अनुसार, 'इस कार्रवाई से पड़ोसी देश के ड्रग्स सिंडिकेट को करारा झटका लगा है। ड्रग्स तस्कर भारत व दूसरे देशों में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए समुद्री मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। कई बैगों में बंद इस खेप को गुजरात के पोरबंदर तट पर लाया गया है।'गौरतलब है कि एनसीबी की टीम ने गत दिनों बंगाल के नदिया जिले के बेथुआडहरी बस स्टैंड से दो मादक तस्करों को गिरफ्तार किया था। एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि तलाशी में इनके पास से 1.848 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। एनसीबी की कोलकाता क्षेत्रीय इकाई के उपनिदेशक सुधांशु सिंह ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार किया गया था।
Source: Dainik Jagran February 13, 2022 06:18 UTC