Donald Trump postponed G7 summit till September, plans to invite India - अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने G7 समिट को सितंबर तक के लिए टाला, भारत समेत इन देशों को न्योते का प्लान - News Summed Up

Donald Trump postponed G7 summit till September, plans to invite India - अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने G7 समिट को सितंबर तक के लिए टाला, भारत समेत इन देशों को न्योते का प्लान


ट्विटर ने नियमों के खिलाफ बताते हुए डोनाल्ड ट्रम्प के इस ट्वीट पर की यह कार्रवाईअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया विश्व स्वास्थ्य संगठन से संबंध समाप्त करने का ऐलानUS में पढ़ रहे चीनी छात्रों पर रोक लगाएगा अमेरिका, हांगकांग का विशेषाधिकार भी छीना जाएगा: ट्रंपट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दुनिया में जो चल रहा है, G7 उसकी सही नुमाइंदगी कर रहा है, यह देशों का बहुत ही पुराना समूह हो गया है. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए रूस, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे देशों को इसमें शामिल करना चाहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि G7 में अभी अमेरिका के अलावा इटली, जापान, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन के साथ यूरोपियन यूनियन शामिल हैं. इसी महीने यूएस नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा था कि कोरोना की वजह से अमेरिका अगली जी-7 मीटिंग जून के आखिर तक स्थगित कर रहा है. Video: भारत-चीन विवाद पर पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं : सूत्र


Source: NDTV May 31, 2020 04:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */