Digvijaya Singh: दिग्विजय की कमलनाथ से अपील- भोपाल में आरएसएस कार्यालय को दोबारा दें पर्याप्त सुरक्षा - digvijaya singh appeals to kamal nath please provide security to bhopal rss office again - News Summed Up

Digvijaya Singh: दिग्विजय की कमलनाथ से अपील- भोपाल में आरएसएस कार्यालय को दोबारा दें पर्याप्त सुरक्षा - digvijaya singh appeals to kamal nath please provide security to bhopal rss office again


भोपाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है मैं मुख्य मंत्री कमल नाथ जी से अनुरोध… https://t.co/JMSzN3Y68F — digvijaya singh (@digvijaya_28) 1554173287000मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय से सुरक्षा हटाने को लेकर गरमाई सियासत के बीच राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कमलनाथ सरकार से आरएसएस दफ्तर को दोबारा सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है। इस बीच भोपाल पुलिस ने सफाई दी है कि संघ कार्यालय से केवल एसएएफ गार्ड्स को हटाया गया है और बाकी सुरक्षा व्यवस्था यथावत है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी के कैंडिडेट दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भोपाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है। मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि तत्काल पुन: पर्याप्त सुरक्षा देने के आदेश दें।' (यहां देखें ट्वीट) भोपाल के एएसपी (जोन-एक) ने आरएसएस दफ्तर से एसएसएफ सुरक्षा हटाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसा चुनाव की वजह से किया गया है। एएसपी ने कहा, 'स्पेशल आर्म्ड फोर्सेज (एसएएफ) गार्ड को हटाया गया है लेकिन आरएसएस कार्यालय से सुरक्षा नहीं हटाई गई है। चुनावी प्रक्रिया में एसएएफ की जरूरत थी और आरएसएस दफ्तर समेत छह जगहों से उन्हें हटाया गया है। इस संबंध में कोई आदेश नहीं दिया गया था। यह एक रूटीन प्रक्रिया थी।'सोमवार रात भोपाल के आरएसएस कार्यालय समिधा भवन से एसएएफ सुरक्षा को हटा लिया गया था। यहां पर करीब 10 साल से एसएएफ के जवान तैनात थे। रात में तकरीबन 11 बजे तक एसएएफ के जवानों ने तंबू समेत अपना सामान वहां से हटा लिया। बता दें कि दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने भोपाल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। लंबे अरसे से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है। दिग्विजय सिंह अकसर संघ के खिलाफ विवादित बयान देते रहे हैं।दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह राज्य की कमलनाथ सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहा था, 'ये चुनाव दिग्विजय सिंह ही नहीं बल्कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता और भोपाल की जनता लड़ रही है। मां-नर्मदा और राघौजी महाराज का आशीर्वाद हमारे साथ है जीत निश्चित है।'


Source: Navbharat Times April 02, 2019 05:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...