Digvijay Singh: 'हिंदू आतंकवाद' को मैंने नहीं गढ़ा: दिग्विजय सिंह - i did not coinage hindu terrorism says congress leader and bhopal candidate digvijay singh - News Summed Up

Digvijay Singh: 'हिंदू आतंकवाद' को मैंने नहीं गढ़ा: दिग्विजय सिंह - i did not coinage hindu terrorism says congress leader and bhopal candidate digvijay singh


फाइल फोटो: साध्वी प्रज्ञाआजम खानबाबरी मस्जिद तोड़ने में मदद की और अब राम मंदिर बनाएंगे: साध्वी प्रज्ञाXहिंदू लोग आतंकवादी नहीं हो सकते हैं। यह कहना है सीनियर कांग्रेस लीडर दिग्विजय सिंह का। भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय नेको दिए इंटरव्यू में कहा कि आतंकवाद हिंदू धर्म का स्वभाव ही नहीं है। मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का यह आरोप खारिज किया कि उन्होंने 'हिंदू आतंकवाद' शब्द गढ़ा था। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में बड़ा अंतर है। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:ऐसा नहीं है। मुझे लगता है कि पहले मैं ज्यादा बात करता था। नर्मदा परिक्रमा करते हुए छह महीने दस दिनों की अवधि में मैंने खुद को बदला है। जरूरत पड़ने पर ही बोलता हूं अब। यह मां नर्मदा का ज्ञान है।आतंकवाद पर मेरी राय सब जानते हैं। उसे दोहराने की जरूरत नहीं है।वह किसी भी दूसरे कैंडिडेट की तरह हैं। मैं किसी ए, बी या सी के खिलाफ नहीं लड़ रहा हूं। मैं गरीबी, बेरोजगारी, नोटबंदी से हुए नुकसान और जीएसटी को गलत ढंग से लागू किए जाने के मुद्दों पर लड़ रहा हूं। इन्हीं मुद्दों से बीजेपी और मोदी बच रहे हैं और मीडिया भी देश के लिए जरूरी इन मुद्दों को किनारे किए हुए है।हिंदुत्व दरअसल हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं है। यह शब्द सावरकरजी ने राजनीतिक लिहाज से गढ़ा था। हिंदुत्व में कोई धार्मिक बात नहीं है। मैं हिंदू हूं। मेरी आस्था सनातन धर्म में है। मैं खुद को हिंदू बताकर वोट नहीं मांगता हूं।नहीं, मैंने नहीं किया। मैंने तो 'संघी आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल किया था। हिंदू लोग आतंकवादी नहीं हो सकते। यह तो हिंदू धर्म का स्वभाव ही नहीं है।जिस शख्स ने होम सेक्रटरी के रूप में 'हिंदू टेरर' का इस्तेमाल किया था, उन आरके सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया था और कैबिनेट मिनिस्टर बनाया था। तब भी जनार्दन द्विवेदी और मैंने इस शब्द के उपयोग का विरोध किया था। बीजेपी दोहरे स्टैंडर्ड क्यों लगा रही है?मैं मोदी का नहीं, उनकी नीतियों का विरोध करता हूं। लोगों को गुमराह करने की उनकी राजनीति का मैं विरोधी हूं। मेरी उनसे कोई निजी शिकायत नहीं है।


Source: Navbharat Times April 22, 2019 02:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */