gurgaon News: एटीएम उखाड़ ले गए चोर - atm overthrown thieves - News Summed Up

gurgaon News: एटीएम उखाड़ ले गए चोर - atm overthrown thieves


गांव खांडसा के निकट हुई वारदात, गैस कटर से काटी मशीनएटीएम में साढ़े 12 लाख रुपये होने की बात कही गई हैपुलिस और फरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से कुछ नमूने लिएप्रमुख संवाददाता, गुड़गांवखांडसा के निकट शनिवार देर रात चोरों ने एक एटीएम उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया। बूथ का शटर गिरा था, चोरों ने ताला तोड़कर मशीन को गैस कटर से काटा। मशीन में साढ़े 12 लाख रुपये कैश होने की बात कही जा रही है। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद पुलिस व फरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। पुलिस सोमवार को बैंक व एटीएम के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम को भी जांच में लगाया गया है।गांव खाडंसा में बीकानेर चौक के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम बूथ है। यहां पर कोई गार्ड तैनात नहीं था, लिहाजा शनिवार रात शटर बंद करके ताला लगा दिया गया। चोरों ने रात करीब एक बजे ताला तोड़कर बूथ में एंट्री की। यहां पर गैस कटर से मशीन को नीचे से काटा गया। इसके बाद चोर किसी वाहन में मशीन डालकर ले गए। मशीन में करीब साढ़े बारह लाख की नकदी बताई जाती है। यहां पर 18 अप्रैल को नकदी डाली गई थी। सीसीटीवी की जांच सोमवार को होगी कि वह सही था या खराब।लोगों की सूचना पर रविवार सुबह सेक्टर 37 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और फरेंसिक टीम ने हालात का जायजा लिया। यहां से कुछ नमूने लिए गए। इस वारदात के पीछे मेवाती गैंग का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस सोमवार को एटीएम के साथ की दुकान के सीसीटीवी के अलावा एटीएम के सीसीटीवी का इंतजार कर रही है। सेक्टर 37 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच को भी केस की जांच में लगाया गया है। पुलिस ने बैंक को नोटिस कर जानकारी मांगी है। एसीपी शकुंतला यादव ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की जांच की जाएगी।


Source: Navbharat Times April 22, 2019 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */