Delhi Weather News: दिल्ली में साल के पहले दिन ठंड का टॉर्चर सफदरजंग में पारा 1 डिग्री - News Summed Up

Delhi Weather News: दिल्ली में साल के पहले दिन ठंड का टॉर्चर सफदरजंग में पारा 1 डिग्री


सफदरजंग में 1.1 डिग्री का टॉर्चर राजधानी के सफदरजंग में ठंड का टॉर्चर जारी है। यहां साल के पहले दिन 1.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि 1 जनवरी को दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।शिमला, मसूरी से ठंडी दिल्ली! राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का आलम ये है कि शहर देश की ठंडी जगहों में शुमार शिमला और मसूरी से ज्यादा ठंडी है आज। दिल्ली में जहां न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री है तो वहीं मसूरी में 7.2, शिमला में 6.8, कुल्लू में 1.7, मनाली में 1.8 धर्मशाला में 3.2 डिग्री है।हां भई! ये दिल्ली का ही नजारा है यह तस्वीर देखकर भले ही लग रहा हो कि शायद ये किसी पहाड़ी जगह का नजारा हो सकता है, लेकिन यह दिल्ली का ही नजारा है। आज सुबह घने कोहरे की वजह से राजघाट का इलाका कुछ ऐसे ही दिखाई पड़ रहा है।चारों तरफ 'धुआं-धुआं' सा नज़र आ रहा राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा इतना जबरदस्त है कि चारों तरफ 'धुआं-धुआं' सा नज़र आ रहा है। घने कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है। अपने से कुछ दूर पर भी मौजूद चीजें साफ नहीं दिख रही हैं।घने कोहरे की वजह से मुंडका में विजिबिलिटी हुई कम


Source: Navbharat Times January 01, 2021 03:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */